अनिल सक्सेना, रायसेन। शहर से लेकर गांव तक युवाओं में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामले भी अब सामने आने लगे हैं. कुछ ऐसा ही एक धोखाधड़ी का मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से मामला सामने आया है. जहां एक युवक को फ्लिपकार्ट के माध्यम से मोबाइल मंगाना मुसीबत बन गया. जब डिलेवरी हुई तो डिब्बे से मोबाइल की जगह पत्थर निकला.

इसे भी पढ़ें ः CM हाउस के पास लगे ATM में सेंधमारी, आरोपियों ने 65 ट्रांजेक्शन में उड़ाए 6.5 लाख रुपए

दरअसल जिले के दीवानगंज क्षेत्र के ग्राम अम्बाड़ी निवासी रोहित शाक्य का आरोप है कि 14 जून को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से रियलमी कंपनी का मोबाइल बुक किया था. जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए थी. जिसका पेमेंट उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कर दिया था. 22 जून को मोबाइल की डिलीवरी हुई रोहित शादी में थे. रोहित के बड़े भाई प्रेम शाक्य ने मोबाइल की डिलीवरी ली.

इसे भी पढ़ें ः 20 दिनों से पानी के लिए परेशान जनता ने निकाली शव यात्रा, अधिकारियों ने अगले साल समस्या दूर करने का दिया आश्वासन

युवक जब तीन दिन बाद शादी से लौटा तब मोबाइल की डिलीवर वाले बॉक्स को खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. क्योंकि मोबाइल बॉक्स में मोबाइल की जगह पत्थर निकला. हालांकि डिब्बे के अंदर चार्जर जरूर था. मोबाइल की जगह पत्थर मिलने पर तुरंत युवक ने इसकी शिकायत फ्लिपकार्ट के टोल फ्री नंबर पर की. शिकायत के बाद कंपनी द्वारा बताया गया कि 72 घंटे के भीतर उनकी शिकायत का निपटारा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः MP में यहां ‘नो वैक्सीन-नो एंट्री’ के लगे बोर्ड, जानिए ऐसा क्यों है जरुरी