राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन (Congress protest in Bhopal) कर शक्ति प्रदर्शन किया. जवाहर चौक से बड़ी संख्या में कांग्रेसी पैदल मार्च कर राजभवन का घेराव (Raj Bhavan Siege) करने निकले, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, नेताओं और मीडियाकर्मी के मोबाइल और पर्स चोरी (mobile and purse theft) हो गए.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदर्शन में लोगों के मोबाइल चोरी हुए है. मीडियाकर्मियों के साथ कार्यकर्ताओं के मोबाइल चोरी करने के साथ नेताओं के पर्स भी चोरी हुए हैं. बीजेपी नेता हितेष बाजपेयी (BJP leader Hitesh Bajpai) ने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान 111 लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं. 4 नेताओं के पर्स चोरी, जिसमें कई जिला अध्यक्ष ब्लॉक के नेता शामिल है. उन्होंने कैमरामैन का फोन कांग्रेस मीडिया विभाग से वापस करने की मांग की है.

उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुरोहित के बेटे की मौत: तबीयत बिगड़ने के बाद सोया, फिर दोबारा नहीं उठा, रंगपचंमी के दिन आया साइलेंट अटैक

कांग्रेस का राजभवन घेराव को लेकर हुआ प्रदर्शन

दरअसल जवाहर चौक से बड़ी संख्या में कांग्रेसी पैदल मार्च कर राजभवन का घेराव (Raj Bhavan Siege) करने निकले, जिन्हें भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने रोक लिया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पानी की बौछारें कर कांग्रेस नेताओं को पीछे खदेड़ दिया. जिससे उन्हें रोकने में मदद मिली. इसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया.

भोपाल में कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन: राजभवन का घेराव करने निकले कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प, वाटर कैनन से बौछार कर खदेड़ा, बड़े नेता हिरासत में

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 18 साल आपने कांग्रेस का झंडा उठाया. यहां कोई आपको कमीशन नहीं मिलना है, लेकिन आपकी निष्ठा यहां आपको लेकर आई है. अगले 6 महीने काफी महत्वपूर्ण है. अगले 6 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी, उसे कोई नहीं रोक सकता. प्रदेश में आज हर वर्ग परेशान है. कार्यकर्ता अपना सिर मत झुकाना. छाती ठोक के बताना 15 महीने में हमारी सरकार ने क्या किया ?

MP कांग्रेस का राजभवन घेराव: भोपाल के जवाहर चौक से राजभवन करेंगे कूच, प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ता की बिगड़ी तबीयत

बता दें कि राजभवन घेराव की परमिशन नहीं मिली है, क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही के चलते वहां धारा 144 लागू है. इस दौरान धरना-प्रदर्शन, जुलूस और घेराव की अनुमति नहीं है. फिर भी कांग्रेस ने प्रदर्शन का नाम ‘राजभवन का घेराव विशाल मार्च’ दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता जवाहर चौक से राजभवन की तरफ कूच करने निकले, जिन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus