चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। मॉडल आंचल यादव मर्डल केस के राज से आखिरकार पर्दा उठ ही गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका अपना सगा भाई सिद्धार्थ यादव ही निकला. और मां ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में उसका सहयोग किया था. अब पुलिस ने भाई और मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड का खुलासा दुर्ग आईजी हिमांशु गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर किया है.

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद जांच के दौरान मृतिका मॉडल की कार में मिले खून के निशान और अन्य साक्ष्यों (इलेक्ट्रानिक फुटप्रिंट, सीसीटीवी फुटेज) के आधार पर संदेही भाई सिद्धार्थ यादव और मां ममता यादव से पूछताछ की गई. पूछताछ में सिद्धार्थ यादव ने बताया कि वह आंचल यादव की लाईफस्टाइल और उसकी आदतों से पहले से परेशान था, जिसको लेकर पहले भी उनका विवाद हुआ था. 25 मार्च की रात को घर में दोनों के बीच विवाद हुआ. आंचल ने आरोपी सिद्धार्थ के साथ गाली गलौच करने लगी और भाई पर चाकू से हमला भी किया, तो भाई ने आंचल के हाथ से चाकू लेने की कोशिश कि तो मॉडल के हाथ में चोट भी आई. फिर आरोपी भाई ने मॉडल पर चाकू से हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 

मृतिका मॉडल आंचल यादव का भाई (आरोपी)

मृतिका मॉडल की मौत के बाद भाई और मां ने शव को कार से बालोद गहन के निकट गंगरेल नहर में फेंक दिया. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आंचल यादव के जेवर, घड़ी, जियो वाई-फाई समेत कई सामग्री भी बरामद किया है. इस तरह पुलिस को आंचल यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है.

आपको बता दें 26 मार्च की सुबह बालोद जिले की नहर में आंचल का शव रस्सी से बंधा मिला था. उसके गले और पैर में रस्सी के साथ एक बड़ा सा पत्थर बांधकर नहर में डुबो दिया गया था. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. बाद में उसकी शिनाख्त मॉडल आंचल यादव के रुप में हुई थी.

छत्तीसगढ़ के मॉडल युवती की हत्या, रस्सी से बंधी नहर में मिली लाश!, जांच में जुटी पुलिस….