पुरषोत्तम पात्र,गरियाबंद. सीएम भूपेश बोले पूर्व में रमन की सरकार कमीशन खोरी व भ्रस्टाचार कर राज्य को दिवालिया की कगार पर ला खड़ा कर दिया था. इसलिए किसानों के कर्ज चुकाने लोन लेना पड़ा, जल्द ही आर्थिक ढांचा सुधार लेंगे.

देवभोग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि देवभोग इलाके के लोगों को झांसे में डाल कर भाजपा ने केवल वोट लेने का काम किया. बीते 15 साल के सरकार ने यहां न तो बिजली व्यवस्था दूरूस्त किया न सड़के बनाई गई. इलाज कराने लोगों को ओडिशा जाना पड़ता है, लेकिन अब यहां की परिस्थितियां बदलने वाली है.

धनेंद्र साहू व भूपेश ने कहा कि हर बूथ में बढ़त दिलाकर विकास के लिए बोट करें. रमन केवल विकास का दावा करते रहे और उनके दामाद करोड़ों लूट के भाग गए, उन्हें पुलिस ढूंढ रही है. भूपेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा ही माजरा केंद्र में भी है. चुनाव के पहले मोदी ने काला धन का सफाया कर 15 लाख खाते में डलवाने का वादा किया. 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का वादा भी किया, महंगाई बढ़ाकर मध्यम वर्गों को पस्त कर दिया. वादा न पूरा करने पर मोदी ने अपना नाम बदलने का एलान किया था. इसलिय चौकीदार लिख दिया.

वो भी ऐसे चौकीदार जिसके सामने करोड़ो खाकर मेहुल, नीरव, माल्या जैसे लोग भाग गए. भूपेश ने कहा कि अब चौकीदार को हटाने का वक़्त आ गया है. राहुल को पीएम बनाने वोट करने की अपील किया है.