अहमदाबाद. कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए दलित नेता अल्पेश ठाकोर ने मोदी के खाने को लेकर ही आज कई सवाल खड़े कर दिए.

अल्पेश ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि’पीएम मोदी भले ही खुद को गरीबों का नेता बताते हों लेकिन मोदी जी जो खाते है वह गरीबों का खाना नहीं है. मोदी जी ताइवान से आयातित मशरूम खाते है, इस एक मशरूम की कीमत 80 हजार रूपये है और मोदी रोज 5 मशरूम खाते हैं और वे यह मशरूम पीएम बनने के बाद से नहीं खा रहे है ​​बल्कि जब वे सीएम थे तब से खाते आ रहे है. अल्पेश ने कहा तभी मैं कहूं की पहले मोदी भी मेरी तहर सांवले थे ओर अब वे इस मशरूम को खाने के बाद गोरे हो गये हैं.

अल्पेश ने कहा कि जो प्रधानमंत्री महीने में एक करोड़ 20 लाख का मशरूम खा जाते हैं तो उसके कार्यकर्ता कितने करोड़ रूपये खा जाते होंगे. आईये आपको सुनाते है की अल्पेश ठाकोर ने प्रधानमंत्री के खाने को लेकर क्या कहा…

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम थम गया. राहुल गांधी और गुजरात के दलित नेताओं ने पीएम मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जहां राहुल गांधी ने प्रचार के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी की सी-प्लेन यात्रा पर सवाल उठाए तो वहीं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता अल्पेश ठाकोर ने मोदी के खाने को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए।