पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं. वे एक दिन के दौरे पर पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हो रहे हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किताब देकर किया जबकि नीतिश ने गुलाब देकर किया. मोदी ने यहां नए म्यूज़ियम जाने की इच्छा जताई. इस पर नीतिश ने पुलिस को वहां व्यवस्था करने को कहा.
पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार पर सरस्वती की साधना में लोग खपा देते हैं. अब सरस्वती के साथ लक्ष्मी की कृपा भी ज़रूरी है. उन्होंने बिहार को 2022 तक समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प लेने को कहा.
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब दिमाग को खोलना है ताकि चारों तरफ से नए विचार आ सकें. उन्होंने कहा कि आज दुनिया को ज़रुरतों के हिसाब से शिक्षा ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि देश को पहले सांप से खेलने वाले के रुप में जाना जाता था लेकिन अब उसे माऊस से खेलने वाला माना जाता है.
20 यूनिवर्सिटी को 10 हज़ार करोड़ रुपये
पीएम मोदी ने घोषणा की है कि देश की दस सरकारी और दस प्राइवेट यूनिवर्सिटी चुनकर उसे स्वायत्ता दी जाएगी और उसमें विकास के लिए दस हज़ार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. देश में कुल 813 विश्वविद्यालय हैं. जिनमें से 279 प्राइवेट हैं और बाकि 534 सरकारी. इनमें से 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं जबकि 366 स्टेट यूनिवर्सटी हैं. इसी तरह कुल 121 डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ हैं.
सबसे ज़्यादा प्राइवेट यूनिवर्सिटी राजस्थान में है. यहां 46 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं. जबकि गुजरात में 30 प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 29 और मध्यप्रदेश में 24 यूनिवर्सिटी हैं.