बिलासपुर। बिलासपुर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पीएम मोदी के भाषण को दर्शक ही नहीं मिले. न छात्र मोदी का भाषण देखने पहुंचे और न ही प्रोफेसरों ने ही अपनी रुचि दिखाई. दरअसल सोमवार को शिकागो में स्वामी विवेकानंद के भाषण के 125 साल पूरे होने पर देश भर में मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण रखा गया था.

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भी मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण रखा गया था लेकिन मोदी का भाषण सुनने आईटी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में छात्र पहुंचे ही नहीं और तो और विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने भी इसमें रुचि नहीं दिखाई.

बताया जा रहा है कि बमुश्किल कुछ ही छात्र कार्यक्रम में उपस्थित थे वहीं आधे से ज्यादा प्रोफेसर कार्यकर्म से नदारद थे. ज्यादातर कुर्सियां खाली ही रहीं.  आपको बता दें कि यूजीसी ने 7 सितंबर को सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण छात्रों को दिखाने का आदेश जारी किया था.

हालांकि यह आयोजन  यूनिवर्सिटी में तीन जगह हुआ था, जहां आईटी विभाग में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Uub96lnUD-I[/embedyt]