रवि रायकवार, दतिया। विश्व प्रसिद्ध सिंगर मोहम्मद रफी सहाब की पुण्यतिथि के अवसर ‘रफी नाइट’ का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश के दतिया में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। रफी साहब के गानों पर कलाकारों ने शमा बांधा।
भारतीय संगीत के स्वर्ण युग में अगर किसी ने करोड़ों दिलों को छुआ तो वो थी मोहम्मद रफी की आवाज। जिनके गाए नगमे आज भी लोगों की जुबान पर हैं। लेकिन 31 जुलाई 1980 को यह आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई। मोहम्मद रफी की कल 45वीं पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ‘रफी नाइट’ का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी: महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर से श्रीशैलम और रामेश्वर तक ज्योतिर्लिंग यात्रा होगी सहज, CM डॉ मोहन ने PM Modi का जताया आभार
दतिया के रतन वाटिका में 31 जुलाई की रात ‘रफी नाइट’ कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। तुम मुझे यूं भुला न पाओगे जब भी सुनो के गीत मेरे संग संग तुम भी गुनाओगे, लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में, तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है और भी कई सुपरहिट गानों से समा बांधा।
देर रात तक यह कार्यक्रम चला, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने रफी साहब के गाने गाए। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए स्थानीय कलाकारों ने कहा कि ऐसे आयोजन हर साल करते हैं और नए कलाकारों को इस मंच पर मौका देते है, जिससे उनकी प्रतिभा निकलकर सामने आए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें