नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की करियर की शुरुआत अच्छी थी. लेकिन उस वक्त मुश्किल समय आया, जब सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. तब उनके पिता का निधन हो गया था. मोहम्मद सिराज अपने होटल के कमरे में जाकर रो रहे थे. तब कप्तान विराट कोहली ने सिराज को कसकर गले लगाया था और कहा था कि मैं तुम्हारे साथ हूँ. विराट भैया ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे में काबिलियत है. मोहम्मद सिराज ने यह बातें निजी चैनल से बातचीत में कही.

मोहम्मद सिराज ने उस समय को याद किया और कहा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के दौरान अपने पिता को खो दिया था. मैं टूट गया था. वास्तव में होश में नहीं था. यह विराट भैया ही थे जिन्होंने मुझे ताकत और समर्थन दिया. मैं अपने करियर का श्रेय विराट को देता हूं.

इसे भी पढ़ें- खिलाड़ियों पर कोरोना का संकट: पॉजिटिव मिलने पर इंग्लैंड दौरे से होंगे बाहर, BCCI ने दिए सख्त निर्देश

सिराज ने कहा कि विराट भैया ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे में काबिलियत है. तुम में किसी भी विकेट पर खेलने की काबिलियित है. अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने की क्षमता है. पिता को खोने के बाद मैं टूट चुका था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. वो विराट भैया ही थे जिन्होंने मुझे ताकत दी. मेरा करियर उन्हीं के कारण है.

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे में शिखर धवन कप्तान और राहुल द्रविड होंगे कोच, जानिए टीम में किनको मिल सकती है जगह…

मोहम्मद सिराज ने कहा कि विराट भैया ने मुझे सपोर्ट किया है. वह हर हालात में मेरे साथ खड़े रहे. मुझे याद है कि होटल रूम में जब मैं रो रहा था तब विराट भैया मेरे पास आए और उन्होंने मुझे गले लगाया. मुझसे कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं. चिंता मत करो. विराट के इन शब्दों से मुझे ताकत मिली. वह दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले थे लेकिन उनके संदेश से मुझे ताकत मिली और हौसला बढ़ा.

इसे भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद ने दिखाया बड़ा दिल: कोरोना से जंग में 30 करोड़ रुपए दिया दान

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material