प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। एमपी मुठभेड़ में मृतक झामसिंग के परिजनों से मिलने आज स्थानीय विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ग्राम बालसमूंद पहुंचे। मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता के रुप में एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मामला 6 सितंबर का है, झामसिंग धुर्वे अपने भाई नेमसिंग के साथ मछली पकड़ने गया था। मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों ने उनपर गोली चला दी। नेम सिंह किसी तरह जान बचाकर भागा। लेकिन झामसिंग की मौत हो गई। इस हत्या को मध्यप्रदेश सरकार ने नक्सली वारदात की तरह पेश करने की कोशिश की। लेकिन नेम सिंह की रिपोर्ट पर हुई जांच से फर्जी मुठभेड़ का खुलासा हुआ था।