नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी निजी जिंदगी के कारण उनके क्रिकेट करियर पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके ऊपर दूसरी औरतों से अवैध संबंध रखने, मैच फिक्सिंग में शामिल रहने, उन्हें प्रताड़ित करने जैसे तमाम संगीन आरोप लगाए हैं.
काफी समय से चुप्पी साधे रहे मोहम्मद शमी भी अब पत्नी के बारे में कई खुलासे कर रहे हैं. शमी ने रोते हुए अपनी आपबीती बताई और कहा कि हसीन जहां बेहद शक्की हैं. आरोप लगाना उसका शौक है. उन्होंने कहा कि उनके पास व्हाट्सएप मेसैज का प्रूफ है, हसीन झूठी है. उन्होंने यहां तक कहा कि वे अपनी बेटी की खातिर अपनी गृहस्थी को बचाना चाहते थे, लेकिन अब ये कोशिश पूरी तरह से खत्म. शमी ने कहा कि हसीन पर उन्होंने एक साल में डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. शमी ने ये भी कहा कि हसीन जहां ने अपनी पहली शादी और दो बच्चियों की बात छिपाई थी. अपने बच्चों को उन्होंने अपनी बहन के बच्चे बताया था.
शमी ने हसीन जहां के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वो अब भी अपने पहले पति से चैट करती है और उसके संपर्क में है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि अपने गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए हसीन जहां ऐसे नंगेपन पर उतर जाएगी. शमी ने कहा कि हसीन जहां के खिलाफ उनके पास कई सबूत हैं और वे जल्द ही उनका पर्दाफाश करेंगे. उन्होंने कहा कि हसीन की ओर से जितने भी आरोप लगाए गए हैं, उनके जबाव कोर्ट और जांच अधिकारियों के सामने सबूत के साथ रखें जाएंगे. इसके साथ ही अब शमी ने बीसीसीआई की ओर से जांच कमेटी बनने की बात सामने आने के बाद उसके सवालों का जबाव देने की पूरी तैयारी कर ली है.
शमी ने कहा कि ”झगड़े की जड़ सिर्फ़ पैसा है. हसीन जहां जो कहती है कि मैं ख़र्च नहीं देता था, एक साल में तक़रीबन डेढ़ करोड़ इन्होंने कार्ड से ख़र्च किया और आज भी मेरा हर कार्ड इस्तेमाल कर रही है. मैंने उन्हें अपने पैसे से बंगाल में घर-बंगला लेकर दिया. मैंने इन्हें बीएमडब्ल्यू और क्रेटा लेकर लेकर दी. दर्जनों देश-विदेश की यात्रा की. ज़मीनें लेकर दीं. महंगे जेवर दिए और फिर भी मैं दोषी ? अगर इनमे से कोई भी बात झूठ हो तो जो सज़ा आप चाहे”.
शमी ने बीसीसीआई पर जल्दबाज़ी करने की बात कही
शमी ने बीसीसीआई के अनुबंध में नाम नहीं आने पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में बोर्ड ने जल्दबाजी की है, जबकि वो पहले से कहते आए हैं कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों की जांच बारीकी से की जाए. जांच का वो पूरी तरह से समर्थन करेंगे.
मेडिकल रिपोर्ट में सच आएगा सामने
हसीन जहां का कोलकाता पुलिस ने मेडिकल कराया है. हसीन ने अपने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में लालबाजार थाने में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है. पति शमी से चल रहे विवाद के बीच हसीन ने कोलकाता पुलिस से सुरक्षा की मांगी. यह सुरक्षा उनको मुहैया करा दी गई है.