शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन के दौरान चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की काफी शिकायत सामने आ रही थी। जिसके बाद इस पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि इंटर स्टेट कनेक्टिंग बॉर्डर में परिवहन विभाग की चौकियों में होमगार्ड के जवान तैनात होंगे। 

MP में जल्द लागू होगी नई चेक-पोस्ट व्यवस्था: CM मोहन ने दिए निर्देश, कहा- गुजरात की तर्ज पर Check Post System समय सीमा में लागू की जाए

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद 45 इंटर स्टेट कनेक्टिंग बॉर्डर पर बाहरी वाहनों की चेकिंग की जाएगी। साथ ही 94 रूट पर रोड सेफ्टी और एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट भी तैनात होगी। सीएम के निर्देश के बाद 211 होमगार्ड की जवान प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग को सौंप दिए गए हैं। परिवहन विभाग में स्टाफ की कमी का भी खुलासा हुआ है जिसके बाद 500 से अधिक पदों पर 343 कर्मचारी तैनात रहेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m