रायपुर। सिलगेर मामले में पार्टी के ही विधायक चंदन कश्यप के बयान से मची सियासी हलचल के बीच पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आदिवासी मामलों पर सरकार के गंभीर होने की बात कही है. उन्होंने कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप के बयान पर संज्ञान लेने के साथ सरकार के सत्ता पक्ष के विधायकों को सुनने की बात कही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता के दौरान मोहन मरकाम ने सिलगेर मामले को जल्द सुलझा लेने का दावा किया. मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल में बढ़ी महंगाई को लेकर बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में सिलगेर गोली कांड के साथ कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप के बयान पर चर्चा होने लगी.

सिलगेर मामले में चंदन कश्यप के बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने भी निर्दोष आदिवासियों पर पुलिसिया जुल्म की बात कही है. उन्होंने कहा कि मेरे पास भी आदिवासियों पर पुलिसिया जुल्म की शिकायत आई की है. कांग्रेस विधायक अगर यही कह रहे हैं तो मामला गम्भीर है. विधायक के आरोपों पर सरकार को जांच करानी चाहिए.

लल्लूराम एप अब नए कलेवर में – https://lalluram.com/app

दरअसल, बुधवार को नारायणपुर से कांग्रेस विधायक सिलगेर गोलीकांड जांच समिति के सदस्य चंदन कश्यप ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस वालों पर गांव वालों को पकड़कर माओवादी घोषित कर देने का आरोप मढ़ दिया था. उन्होंने कहा था कि सिलगेर जैसे मामले होने ही नहीं चाहिए थे.

इसे भी पढ़ें : VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब 

चंदन कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा था कि नारायणपुर के ओरछा और अन्य ब्लॉक में पुलिस लोगों को उठाकर ले जाता है. उन्हें नक्सली घोषित कर देती है. डीआईजी से भी कहा था कि जो वास्तव में नक्सली है, उनकी सूची जारी कीजिए. शासन की समर्पण नीति का लाभ दिलाएं, लेकिन उन्होंने आज तक सूची जारी नहीं किया.

Read more : SC Slams Centre for ‘Arbitrary & Irrational’ Vaccine Policy for 18 to 44 year