दुष्यंत मिश्रा, भोपाल। खरगोन दंगे (Khargone Riot) को लेकर बड़ी खबर आई है। खरगोन दंगे के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी वसीम उर्फ मोहसिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी खरगोन के सजंय नगर में रहता है। पुलिस ने मोहसिन को कसरावद से पकड़ा। रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई पथराव और आगजनी की घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने अपने गनमैन के साथ पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी को संजय नगर के त्रिवेणी चौक पर उपद्रव के दौरान आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम ने एसपी को पैर पर मारी थी गोली। घटना के बाद से ही आरोपी था फरार। डीआईजी तिलक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

Crime News: मैट्रिमोनियल साइट के जरिये ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का सदस्य गिरफ्तार, महिला प्रोफेसर को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले दो बच्चियों का सिपाही पिता पुलिस गिरफ्त में, इधर युवक को बदमाशों ने चाकूओं से गोद डाला

प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि आरोपी को कसरावद कस्बे से पकड़ा है। पथराव और आगजनी की घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने एसपी सिद्धार्थ चौधरी अपने गनमैन के साथ मौके पर पहुंचे थे। तभी संजय नगर के त्रिवेणी चौक पर उपद्रव के दौरान मोहसिन ने उनके पैर में गोली मार दी थी।

मिका की गंदी तस्वीर दूल्हे को भेजने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार, बारात जब युवती के घर पहुंचने वाली थी तभी अश्लील फोटो कर दिया था वायरल

इधर खरगोन में कर्फ्यू में प्रशासन ने बड़ी ढील दी है। खरगोन जिला प्रशासन ने शनिवार से कर्फ्यू में 9 घंटे की छूट देने का निर्णय लिया है। शनिवार से सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बाजार खुलेंगे। कलेक्टर ने कर्फ्यू में ढील देने की जानकारी दी।

कट्टा और एक पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार, बिना पुलिस को सूचना दिए आरोपियों को घर में रखने पर मकान मालिक पर भी FIR दर्ज

106 फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम

खरगोन हिंसा के फरार 106 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. कमांडेंट अंकित जायसवाल ने बताया कि रामनवमी जुलूस हिंसा के मामले में अब तक 159 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इंदौर पुलिस का अमेरिका में बजा डंकाः ऑनलाइन ठगी के इंटरनेशनल गैंग का खुलासा करने पर धन्यवाद देने यूएसए से इंदौर पहुंची FBI, पुलिस कमिश्नर के साथ करीब 1 घंटे तक एफबीआई के लीगल हेड ने की बा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus