Monsoon Updates : दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी का दौर जारी है तो वहीं दक्षिण भारत में मौसम कूल-कूल हो गया है. केरल में प्री-मानसून (Pre Monsoon) एक्टिव हो गया, जहां बारिश ने खूब तबाही मचाई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि देश में मानसून (Monsoon 2024) कब दस्तक देगा?

केरल में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे कई राज्यों में जमकर बादल बरसे. देश में बंगाल की खाड़ी से मानसून आएगा. पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र पिछले 12 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया और 23 मई तक उसी क्षेत्र में स्थित था. 24 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक दबाव के रूप में केंद्रित होने की संभावना है.

Weather Update: आखिर कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत? एमपी समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते रहने के लिए 25 मई की सुबह तक पूर्व-मध्य बीओबी पर चक्रवाती तूफान के रूप में और तेज हो जाएगा. फिर यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और 26 मई की शाम तक भीषण चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तटों के पास पहुंचने के आसार हैं.

मध्य प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना दिखाई नहीं पड़ रही है. केरल में मानसून के दस्तक देते ही मध्य प्रदेश में भी मानसून के एंट्री की कयासआराई शुरू हो जाएगी. मध्य प्रदेश के लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. जबकि मौसम विभाग को 25 मई का इंतजार है.

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 26 और 27 मई को जमकर बादल बरसेंगे. केरल और माहे में आज भी वर्षा होने के आसार हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H