T20 world Cup 2024, Netherlands Cricket Team: टी20 विश्व कप 2024 से पहले नीदरलैंड ने अपने स्क्वाड में 2 बदलाव किए हैं. जानिए वजह...

T20 world Cup 2024, Netherlands Cricket Team: 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां तेज हैं. इस बीच नीदरलैंड की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. 2 खिलाड़ी चोटिल होकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, इसलिए एन वक्त पर स्क्वाड में 2 बदलाव करने पड़े हैं. टीम में बदलाव की आखिरी डेट 27 मई है, इससे पहले नीदरलैंड ने साकिब जुल्फिकार और काइल क्लेन को स्क्वाड में शामिल किया है.  

दरअसल, तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन और बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल डोरम चोटिल होकर टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. फ्रेड क्लासेन को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, जबकि स्पिनर डेनियल डोरम का हाथ टूट गया है. इनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर साकिब जुल्फिकार और काइल क्लेन को मौका मिला है.

इन 2 खिलाड़ियों को किया गया शामिल

साकिब जुल्फिकार

पहले घोषित हुए स्क्वाड में साकिब बतौर रिजर्व खिलाड़ी थे. लेकिन अब उन्हें टॉप 15 में जगह मिली है. ये खिलाड़ी 5 साल बाद टी20 में वापसी कर रहा है. उन्होंने आखिरी दफा अगस्त 2019 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि वो वनडे टीम का हिस्सा थे.

काइल क्लेन

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल की किस्मत खुल गई है. वे टॉप 15 में शामिल हुए हैं. उन्होंने अब तक केवल 4 इंटरनेशनल मैचों में नीदरलैंड को रिप्रेजेंट किया है. इस गेंदबाज ने इसी साल फरवरी में देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड का स्क्वाड

आर्यन दत्त, बास डी लीडे, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ’डोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी.