सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार बारिश लौट आई है. प्रदेश के मध्य क्षेत्र में भारी वर्षा के साथ-साथ अधिकांश स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, अलीगढ़, सुल्तानपुर, जमशेदपुर, चांदबली के बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक स्थित है, एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास 3.1 किमी से 7.6 किमी के बीच ऊंचाई तक स्थित है, इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : बाघों की सुरक्षा के लिए बनाई जाएगी विशेष टीम, इन बातों पर रखेगी नजर…

इस वजह से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22