Moon Venus Conjunction: कलीम खान. डग. देश के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद आसमान में एक खगोलीय घटना हुई जिसमें आसमान में अद्भुत व दिलकश नज़ारा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट वायरल होने लगे. जिस खगोलीय घटना को आस्थाधारी नवरात्र के तीसरे दिन मां चन्द्र घटा का आशीर्वाद बता रहे है तो कंही पहले रमजान और शुक्रवार के मिलन के अद्भुत संयोग को भी वायरल किया जा रहा है. ऐसी खगोलीय घटनाएं सालों में एक बार होती है।
राजस्थान के डग निवासी बीके शर्मा के अनुसार चन्द्रमा धनु राशि में है और शुक्र मकर राशि में है. ग्रहों का ये संयोग कई मायनों में लाभप्रद योग प्रदान करता है. 25 से 30 मार्च तक बृहस्पति, मंगल, युरेनस, शुक्र और चांद एक ही रेखा में रहेंगे, यूं कहें कि अंतरिक्ष में इन ग्रहों की परेड होने वाली है. शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में चंद्रमा, सबसे सुंदर ग्रह दैत्य गुरु शुक्र के साथ दिखाई दिए, जिसे खगोलीय भाषा में चंद्रमा-शुक्र युति कहते हैं. ऐसा संयोग कभी-कभी ही प्राप्त होता है.
बताया जा रहा है कि परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम को पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र (वीनस) के साथ जोड़ी बनाता नजर आ रहा है, हसियाकार मुस्कुराते हुए चंद्रमा के ठीक नीचे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र को देख हर कोई दंग रह गया.
देश भर में लोगों ने खगोलीय घटना की तस्वीर कैमरे में कैद की. चांद के साथ तारे के ऐसे निराले अंदाज बहुत कम देखने को मिलते हैं. जानकारों के मुताबिक वीनस अठ्ठारह करोड़ बावन लाख किलो मीटर दूर था,यह माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था,वहीं, चंद्रमा 3 लाख 79 हजार किलोमीटर दूर था, दूर रहते हुए दस फीसदी चमक के साथ था, इतना बड़ा अंतर होते हुए भी इनका कोंण पृथ्वी से देखने पर इस प्रकार था कि वे जोड़ी बनाते नजर आ रहे थे.
हालांकि पृथ्वी और शुक्र ग्रह मीलों दूर हैं, लेकिन जैसा कि वे एक सममित रेखा में एक साथ संरेखित करते हैं. यह सैकड़ों हजारों जिज्ञासु स्काईवॉचर्स के लिए एक पहेली बना देता है, जैसे-जैसे खगोलीय पिंड एक-दूसरे के करीब चले गए, यह संयोजन एक दुर्लभ दृश्य दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा था शुक्र सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रहों में से एक है, क्योंकि अगर यह 70 फीसदी सूर्य के प्रकाश को वापस परावर्तित कर देता है और यह पृथ्वी ग्रह के सबसे निकट भी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी