निशांत राजपूत, सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) 250 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों का रहवास है। ये जानकारी पक्षी सर्वेक्षण में सामने आया है। मध्यप्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। सर्वेक्षण में 10 राज्यों के 65 पक्षी विशेषज्ञ शामिल हुए। वाइल्डलाइफ एन्ड नेचर कन्‍जरवेंसी संस्था ( Wildlife and Nature Conservancy Society) के प्रमुख राजेन्द्र बागड़ा ने इस सर्वेक्षण से 250 से अधिक प्रजातियों की उपस्थिति ज्ञात होने की संभावना जताई। 

इसे भी पढ़ेः School Reopen in MP: एमपी में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे स्कूल 
सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व का प्रथम पक्षी सर्वेक्षण 27 से 30 जनवरी तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इंदौर की संस्था वाइल्डलाइफ एन्ड नेचर कन्‍जरवेंसी के सहयोग से हुए इस सर्वेक्षण में 10 राज्यों के 65 पक्षी विशेषज्ञों ने भाग लिया। 27 जनवरी को सभी पक्षी विशेषज्ञ करमाझिरी में जमा हुए। जहां पंजीयन कार्य पूरा कर 1 से 2 सदस्यों का दल गठित कर पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के विभिन्न परिक्षेत्रों अंतर्गत चिन्हित इलाकों में भेजा गया था।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने ‘शिवराज’ को दी गाली, फोन पर कहा- आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं 

स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पक्षी विशेषज्ञ दल द्वारा ट्रांसेक्ट लाइन और ट्रेल पर चलकर पक्षी सर्वेक्षण का काम मोबाइल एप्लीकेशन ई-बर्ड के माध्यम से किया। वाइल्डलाइफ एन्ड नेचर कन्‍जरवेंसी संस्था के प्रमुख बागड़ा जी ने जानकारी दी है, कि इस अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में लगभग 3 माह का समय लग सकता है। इधर वाइल्डलाइफ एन्ड नेचर कन्‍जरवेंसी संस्था के प्रमुख राजेन्द्र बागड़ा ने इस सर्वेक्षण से 250 से अधिक प्रजातियों की उपस्थिति ज्ञात होने की संभावना जताई।

इसे भी पढ़ेः एमपी में नया आरक्षण सिस्टम लागूः सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की, OBC को 8 मार्च और EWS को 2 जुलाई 2019 से मिलेगा लाभ 
इन पक्षियों की मौजूदगी पाई गई

टिकल्स थ्रश, बल्यथ पिपिट, टिकल्स लीफ वार्बलर, फेरुजीनस डक, ब्लैक कैप्ड थ्रश, ग्रिफ्फन वल्चर, ब्लैक कैप्ड किंगफिशर जैसे दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों की मौजूदगी मोबाइल एप में

इसे भी पढ़ेः मुबारक हो ‘अयोध्या’ हुई है: बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न आजतक नहीं देखा होगा, ये उन लोगों के लिए सीख जो बेटियों से करते हैं नफरत और उन्हें समझते हैं ‘बोझ’, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो 

टाइगर रिजर्व में पहली बार पर हुआ सर्वेक्षण 

पेंच टाइगर रिजर्व में 27 से 30 जनवरी तक पहली बार पक्षी सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के लिए इंदौर की संस्था वाइल्ड लाइप एंड नैचर कंजरवेंसी के माध्यम से पूरे देश में पक्षी विशेषज्ञाें के आनलाइन आवेदन बुलाए गए थे। प्राप्त आवेदन में स्वयंसेवकाें को सर्वेक्षण कार्य के पूर्व अनुभव व दक्षता को आधार पर 27 जनवरी गुरूवार को कर्माझिरी बुलाया गया। इसमें 10 राज्याें के 65 पक्षी विशेषज्ञ पेंच पहुंचे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus