रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन में लगा हुआ है. वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. जिससे एक केंद्र में अधिक भीड़ न हो. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक और कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 26 जून को प्रदेश में 4592 सेशन साइट्स पर 3 लाख 50 हजार 492 लोगों को टीका लगाया गया. राज्य में अब तक 18 से 44 वर्ष आयु समूह के 21 लाख 9 हजार 728 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है.
देखें जिलेवार वैक्सीन के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 26 जून को रायपुर जिले में 38545, दुर्ग में 11683, राजनांदगांव में 24592, बिलासपुर में 17369, सुकमा में 1405, रायगढ़ में 122587, बालोद में 13127, सरगुजा में 6823, जांजगीर-चांपा में 10272, बलौदाबाजार-भाटापारा में 9143, जशपुर में 5751, कोरबा में 10991, बेमेतरा में 7145 टीके लगाए गए.
बाकी जिलों में ये स्थिति
इसी तरह धमतरी जिले में 6056 कोरिया में 4628, कोंडागांव में 2489, कांकेर में 8631, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1778, मुंगेली में 4230, नारायणपुर में 203, गरियाबंद में 3159, बस्तर में 2246, दन्तेवाड़ा में 3143 , सूरजपुर में 6531, बलरामपुर-रामानुजगंज में 4126, महासमुंद में 14995, बीजापुर में 791 और कबीरधाम में 8053 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है.
रायगढ़ में लगे सर्वाधिक वैक्सीन
रायगढ़ जिले में 26 जून को सबसे अधिक 1 लाख 22 हजार 587 लोगों का टीकाकरण किया गया. वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना, मास्क लगाना, शारीरिक दूरी रखना और हाथों की सफाई आवश्यक है. जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक