पंकज सिंह भदौरिय, दंतेवाड़ा. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं में सेध लगाना शुरु कर दिये है. शनिवार को भाजपा और सीपीआई के 50 से अधिक कार्यकर्ताओँ ने दंतेवाडा से कांग्रेस विधायक देवती महेन्द्र कर्मा से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लिये. वहीं विधायक ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है. कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को विधायक ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है. भाजापा सरकार ने गरीबों का शोषण किया है. सरकार की योजनाएं धरातल स्तर पर काम नहीं कर रही है. विकास का ठिंठोरा पीटने वाली भाजपा सरकार का विकास महज ही कुछ जगह पर दिखाई दे रहा है. विधायक ने आगे कहा आने वाले विधानसभा में हम सभी को मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है और फिर से बस्तर में अमन और शांति का वातावरण बनाना है.
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलिका कर्मा ने भी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा यह सरकार हमारे जल, जंगल, जमीन को बड़े-बड़े उद्योगपति को बेच रही है. ग्रामीण इलाकों में पिछले 15 सालों में यह सरकार बिजली, पानी, रोड़ जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं पहुंचा पाई.
एकजुटता का लिये संकल्प
कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने वाले सदस्यों को एकजुटता की सपथ दिलाई. इस विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के हम सभी को एकजुट होकर प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना होगा. सभी मिल कर दिखावे की सरकार के प्रदेश से हटाने का संकल्प ले.