रायपुर। भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा 9वां ओएंडएम-इंडियन पावर सेक्शन 2020 सम्मेलन 13 और 14 फरवरी को रायपुर में होगा. एनटीपीसी की 13 फरवरी 1982 को सिंगरौली में पहली इकाई के सिंक्रोनाइजेशन के उपलक्ष्य प्रत्येक वर्ष इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. 

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह होंगे. सम्मेलन में केंद्रीय विद्युत सचिव एसएन सहाय, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी (सीईए) के चेयरपर्सन प्रकाश म्हास्के के साथ एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह व एनटीपीसी के निदेशक मंडल के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

आरके सिंह द्वारा इस अवसर पर एनटीपीसी की सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट रिपोर्ट का विमोचन और सम्मेलन के दौरान एनटीपीसी पावर स्टेशनों को उच्च प्रदर्शन हेतु बिजनेस एक्सेलेंस अवार्ड्स प्रदान किए जाएंगे. आरके सिंह द्वारा नया रायपुर में स्थित एनटीपीसी के नये भवन, विश्वेश्वरैय्या भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा.

इस अवसर पर टेक्नोगैलेक्सी 2020 प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जहां 42 से अधिक भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय निर्माताओं के उत्पाद व तकनीकें भी प्रदर्शित की जाएंगी. 9वें आईपीएस 2020 सम्मेलन की अति-महत्वपूर्ण थीम ‘ऑप्टिमाइजेशन ऑफ जेनरेशन कॉस्ट एंड इंटीग्रेशन ऑफ रिन्यूएबल्स’ है.

इस में सलाहकार एवं विनियामक प्राधिकरण, पावरप्लांट प्रोफेशनल्स, पावर कंसल्टेंट्स, स्टार्ट-अप्स, विद्युत उपकरण निर्माता के प्रतिनिधियों सहित विद्युत क्षेत्र के प्रतिभागियों को भाग लेने की उम्मीद है. इस सम्मेलन में पावर प्लांट की सुरक्षा, पर्यावरण प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत क्षेत्र में तकनीकी प्रगति पर दिनभर के सत्र होंगे. भारत, अमेरिका, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया व यूके के 750 से अधिक प्रतिनिधियों को इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है.