मगरलोड। धमतरी जिले के मगरलोड इलाका इन दिनों डायरिया के चपेट में है. इलाके के मोहन्दी गांव में दो दर्जन से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं. डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाया है. तो वहीं कई पीड़ितों का इलाज मगरलोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.
धमतरी जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर मगरलोड इलाके में दूषित जल की सप्लाई की वजह से गांव में डायरिया ने पैर पसार दिया है. बताया जाता है कि गांव मे फैले पाईप लाईन में लीकेज हो गया है. जिसकी वजह से नलो में दूषित पानी आने लगा और उसके इस्तेमाल से लोग बीमार पड़ने लगे.
देखते ही देखते हर दूसरे घर से उल्टी-दस्त की शिकायत सामने आने लगी. पीड़ितों की तादाद में इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत मे आया और गांव में शिविर लगाकर लोगों का इलाज शुरू कर दिया है.