मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता हित चिंतक अभियान के तहत लोगों को सदस्य बना रहे थे, तभी एक दुकान पर शराब पीकर पहुंचे आरक्षक ने उनके साथ अभद्रता कर गाली गलौज किया. जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता- पदाधिकारियों ने नगर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. अब एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है.

MP में EOW का छापा: चर्च के बिशप और 5 पदाधिकारियों के ठिकाने पर एक साथ चल रही कार्रवाई

जानकारी के अनुसार संगठन के रामवीर खटीक और कृष्ण चंद्र हितेश चिंतक अभियान के तहत बैरियर चौराहे पर एक दुकानदार को सदस्य बनाने के लिए खड़े हुए थे. इसी दौरान आरक्षक इंद्रपाल कुशवाह शराब के नशे में आया और कार्यकर्ताओं से अभद्रता की. धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया.

इंटीरियर डिजाइनर सुसाइड मामला: 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज, CCTV में कैद हुई थी फांसी की लाइव वारदात

कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया और उसके बाद सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरक्षक को निलंबित करने की बात कही. जिसके बाद संगठन के लोग पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट दिखे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus