मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। मुरैना जिले (Morena District) में बिजली बिल जमा ना करने पर बैंक ने पूर्व विधायक की पेंशन पर होल्ड लगा दिया है। इस कार्रवाई से पूर्व विधायक परेशान हैं।

CM शिवराज का बड़ा ऐलान: कहा- नर्मदा का पानी रतलाम लाएंगे, काले झड़े दिखाने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, अंबाह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोरा सखवार को मिलने वाली पेंशन पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने होल्ड लगवा दिया है। पूर्व विधायक का आरोप है कि जब मैं अपनी पेंशन निकालने के लिए सेंट्रल बैंक में गया तो बैंक मैनेजर ने कहा कि आपकी पेंशन नहीं निकल सकती, क्योंकि आप पर बिजली विभाग का कुछ पैसा बकाया है, जिससे उन्होंने खाते पर होल्ड लगा दिया है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 देसी कट्टे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, सिकलीगर से लेकर करने जा रहा था सप्लाई

बैंक मैनेजर की बात सुनकर पूर्व विधायक घबरागए और तत्काल बिजली विभाग की पोरसा शाखा पहुंचे, जहां विद्युत विभाग ने बताया कि आपके पुत्र के नाम से कुआ संचालित है, जिस पर 1 लाख 40 हजार रुपए का बिल बकाया है। यह बिल जब तक जमा नहीं होगा, तब तक पेंशन नहीं मिलेगी।

पूर्व विधायक बोले- अलग रहते हैं बच्चे

पूर्व विधायक किशोरा सखवार ने बताया कि उनके बच्चे अलग रहते हैं। वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। पेंशन से उनका गुजारा होता था। लेकिन पेंशन पर होल्ड लगने से उन्हें जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है।

कैलाश विजयवर्गीय के बयान का संस्कृति मंत्री ने किया समर्थन: उषा ठाकुर बोलीं- हमें शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादाओं का रखना चाहिए ध्यान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus