मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस और सायबर सेल की टीम ने  गुम और चोरी हुए 250 मोबाइल उनके असल मालिकों को लौटा दिए। इस दौरान अपने गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे में एक अलग ही खुशी देखने को मिली। उन्होंने पुलिस का ध्यानवाद भी दिया।इन मोबाइल मालिकों द्वारा बीते दिनों इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस की साइबर सेल द्वारा अलग-अलग राज्यों से इन मोबाइलों को बरामद किया गया।

निकल गई सारी स्टंट बाजी और हेकड़ी: पुलिस ने तीन युवकों दी ऐसी सजा, बोले- अब कभी नहीं करेंगे ऐसी गलती

मिली जानकारी के अनुसार गुम हुए 250 मोबाइल की कीमत 37 लाख 50 हजार बताई जा रही है। मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। गायब हुए मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर को निर्देश दिए थे। 

दिन दहाड़े दे दनादनः सरेराह चली गोलियां, बेखौफ बदमाशों ने कई राउंड किए फायर, लोगों में दहशत

साइबर सेल मुरैना की टीम ने मई माह से लेकर नवंबर तक के 250 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जो कि उत्तर प्रदेश दिल्ली गुजरात राजस्थान अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन में रियलमी, एप्पल, वीवो, मोटरोला टेक्नो, वनप्लस इत्यादि कंपनी के फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए फोन में से कुछ फोन स्टूडेंट, हाउस वाइफ, कर्मचारी, सैनिक, माली और मजदूर  लोगों के है। वहीं मोबाइल फोन मिलने के बाद में लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus