Mother Dairy Latest Investment: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी दो और नए प्लांट बनाने के लिए लगभग 650 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. नए प्लांट में कंपनी दूध और फलों की प्रोसेसिंग करेगी.
इससे कंपनी बढ़ती बाजार मांग को पूरा करेगी. इसके अलावा मदर डेयरी अपने मौजूदा प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए और ₹100 करोड़ का निवेश करेगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है.
मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा, “हम अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने और ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपने प्रमुख स्थानों पर अपनी डेयरी और एफएंडवी (फल और सब्जियां) प्रसंस्करण क्षमताओं का विस्तार करने के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. करने जा रहे हैं.
नागपुर में बन रहा डेयरी प्लांट (Mother Dairy Latest Investment)
मनीष ने बताया कि कंपनी महाराष्ट्र के नागपुर में करीब 525 करोड़ रुपये के निवेश से बड़ा डेयरी प्लांट लगा रही है. यह प्लांट रोजाना 6 लाख लीटर दूध प्रोसेस करेगा, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 लाख लीटर तक किया जाएगा. यह प्लांट देश के दक्षिणी क्षेत्र में सेवा प्रदान करता है.
कंपनी कर्नाटक में बनेगा फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट
कंपनी कर्नाटक में भी अपने ब्रांड का विस्तार कर रही है. मदर डेयरी राज्य में एक नया फल प्रसंस्करण संयंत्र शुरू करने की भी योजना बना रही है. इसमें कंपनी 125 करोड़ रुपये खर्च करेगी. नागपुर और कर्नाटक में ये दोनों प्लांट अगले 2 साल में पूरे हो जाएंगे.
कंपनी के पास फिलहाल 9 प्रोसेसिंग प्लांट
मदर डेयरी के पास फिलहाल 9 प्रोसेसिंग प्लांट हैं. जिसकी दैनिक क्षमता 50 लाख लीटर से अधिक है. कंपनी तीसरे पक्ष के संयंत्रों में भी प्रसंस्करण करती है. बागवानी क्षेत्र में कंपनी के अपने 4 प्लांट हैं. कंपनी 15 सहायक संयंत्रों में खाद्य तेल बनाती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक