अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। भविष्य की रंगीन सपने संजोए बड़ी उम्मीदें लेकर यूक्रेन गई बलौदाबाजार निवासी मुस्कान धुव युद्ध के हालात में घिर गई है. बिगड़ते हालात के बीच बच्ची की कुशलता को लेकर उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता ने बच्ची की सकुशल वापसी के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व सांसद विजय बघेल से गुहार लगाई है.

छात्रा की मां ने बताया कि बच्ची से फोन पर बात हुई है हालात खराब है. राशन नहीं है, पानी नहीं है. जमीन के अंदर छिपे है क्या होगा समझ नहीं आ रहा है. शासन से गुजारिश है कि सभी भारतीयों को जल्द से जल्द वापस सकुशल लाये. मुस्कान ने वीडियो के माध्यम से जहां वह रह रही है, वहां का वीडियो शेयर किया है कि किस तरह वे अंदर में है. बता दे कि जिले के चार छात्रों के अभी यूक्रेन में होने की खबर है, जिसमें भाटापारा, बिलाईगढ़, सुहेला व बलौदाबाजार की छात्र शामिल हैं.