Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श कार हादसे में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार किया है। नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल पर अपने बेटे का ब्लड सैंपल बदलवाने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने और डॉक्टरों को पैसे देने का आरोप है। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। ब्लड सैंपल बदलवाने का मामला उजागर होने के बाद शिवानी अंडरग्राउंड हो गई थी। वह कल रात मुंबई से पुणे आई थी। पुणे क्राइम ब्रांच को जैसे ही यह जानकारी मिली देर रात उन्हें अरेस्ट कर लिया। क्राइम ब्रांच आज कोर्ट में पेश करेगी।
एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज
पुलिस की जांच में अब सामने आया था कि शराब के नशे में धुत नाबालिग के ब्लड सैंपल को उसकी मां के ब्लड सैंपल से ही बदला गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल ने पुणे के ससून जनरल अस्पताल में अपना ब्लड सैंपल दे दिया था। इस सैंपल को ही उनके बेटे के सैंपल के साथ बदल दिया गया था।
वहीं मामले में आरोपी की मां सहित अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नाबालिग के पिता को 21 मई और दादा को 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा ससून अस्पताल के दो डॉक्टर, एक स्टाफ और पब के मालिक-मैनेजर और स्टाफ सहित 8 लोग शामिल हैं।
आरोपी के पिता और दादा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
पुणे कोर्ट ने शुक्रवार (31 मई) को आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन दोनों पर ड्राइवर का अपहरण करने और उस पर हादसे की जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाने का आरोप है। पुणे क्राइम ब्रांच ने कहा है कि सबूत मिटाने के लिए किसी तीसरे व्यक्ति ने आरोपियों की मदद की। उसकी पहचान भी की जा रही है।
गुटखा खाने वाले हो जाओ सावधान…ये हरकत की तो होगा तगड़ा एक्शन कि नानी याद आ जाएगी
25 मई को आरोपी के दादा को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को 25 मई को गिरफ्तार किया था। सुरेंद्र अग्रवाल पर पोते को बचाने के लिए ड्राइवर को बंगले में कैद रखने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र अग्रवाल ने ड्राइवर को धमकाया और उसे घर नहीं जाने दिया। उन्होंने ड्राइवर का फोन ले लिया और उसे 19 से 20 मई तक अपने बंगले में कैद रखा। बाद में ड्राइवर की पत्नी ने उसे बंगले से मुक्त कराई थी।
CM शिंदे ने दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश
इधर पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शराब पीते नजर आ रहा है। वीडियो हादसे के पहले का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। CM शिंदे (CM Shinde) ने इस केस में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
19 मई को हुई था हादसा
बता दें कि पुणे पोर्शे हादसा 19 मई को हुआ था। पुणे के कल्याणीनगर में पोर्शे कार चला रहे नाबालिग लड़के ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों इंजीनियर थे, जिनके नाम अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया हैं। मृतकों के घरवालों ने आरोप लगाए कि आरोपी नशे में गाड़ी चला रहा था। पुणे पोर्शे हादसे में पुलिस की शुरुआती जांच पर भी सवाल उठे। ऐसा कहा गया कि स्थानीय थाने की पुलिस ने जान-बूझकर कम धाराएं लगाईं, जिसकी वजह से जब यह मामला कोर्ट तक पहुंचा तो उसे तुरंत जमानत मिल गई। दरअसल, आरोपी नाबालिग को महज 15 घंटे के अंदर जमानत मिल गई थी।
ये खबरें भी पढ़ेः-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक