सोहराब आलम, मोतीहारी. पुलिस को मामू बनाने वाली चोर को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें की मोतिहारी के पकड़ दयाल के बड़का गांव में लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई थी और चोर ने एक पत्र लिखकर पुलिस को मामा बताया था और एक चुनौती दी थी, जिसे स्वीकार करते हुए पुलिस ने अब उस महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़की ने अपने ही घर से चुराए थे गहने

एसडीपीओ मोहम्मद अंसारी ने बताया कि, पुलिस मामा नहीं बल्कि सबका बाप है. पुलिस ने उस लड़की को भी तमाम सबूत गहने, जेवरात और रजिस्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह लड़की अपने घर से ही गहने की चोरी कर लोगों को परेशान कर रही थी.

प्रेमी के साथ भागने के फिराक में थी शिवानी

महिला चोर शिवानी कुमारी ने खुद अपने घर में रखे तमाम गहने और जेवर को चुरा लिया और झूठा हल्ला किया की उसके घर में चोरी हुई है. बताया जाता है कि शिवानी कुमारी का किसी लड़के के साथ अफेयर था और कुछ दिन बाद वह घर से चोरी किए गए गहने और जेवर के साथ भागने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने शिवानी कुमारी को गहने के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिवानी कुमारी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में दर्दनाक हादसा, खाना बनाते समय विषैले सांप के डसने से 15 वर्षीय युवती की मौत