दिल्ली. स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी मोटोरोला आज ब्राजील में अपना किफायती मोटोरोला वन हाइपर स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

मोटोरोला ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजारों के लिए कंपनी कब तक इस फोन को उपलब्ध कराएगी लेकिन माना जा रहा है कि बेहद जल्द ये फोन भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये फोन वीवो वी15 प्रो, रियलमी एक्स और रेडमी को कड़ी टक्कर देगा.

जानकारी के मुताबिक इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास भारत में होगी. इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ 6.69 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले होगी. यूजर को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए स्नैपड्रैगन 675 एसओसी के साथ चार जीबी रैम का सपोर्ट भी फोन में होगा.
फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा. जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा. फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.