रायपुर. छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिए विदेश जाने का रास्ता आसान हो गया है. प्रदेश के कलाकार विदेशी मंचों में अब अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएंगे. इसके लिए देश की संस्कृति विभाग फंडिंग करेगा. साथ ही वीजा के लिए भी सहयोग देंगे. दरअसल, संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और (Indian Council for Cultural Relations) नई दिल्ली के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर परस्पर सहमति के बाद अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए. छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग की ओर से संचालक विवेक आचार्य और ICCR के महानिदेशक कुमार ने दस्तखत कर आदान प्रदान किया.

प्रदेशके संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये समझौता छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक संबंध विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इस MoU से छत्तीसगढ़ राज्य के कलाविधा के कलाकारों की प्रस्तुति, कार्यशाला और प्रदर्शनी के लिए विदेशी मंच के रास्ते खुल गए हैं. साथ ही राज्य में विशेष अवसरों पर अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के प्रस्तुति के अवसर भी निर्मित होंगे.

अब विदेशों में दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति
संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने कहा, विदेशी कलाकार छत्तीसगढ़ आते रहते हैं, कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के कलाकार विदेशों में बहुत कम पहुंच पाते थे. अब कलाकारों के लिए रास्ते खुल गए हैं. प्रदेश के कलाकार अब विदेशों में अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. अब प्रदेश की संस्कृति, कला, खानपान, विदेशों में दिखेगी. इसमें आईसीसीआर फंडिंग करेगा साथ ही वीजा प्राप्ति में सहयोग भी करेगा.

नई दिल्ली स्थित आजाद भवन में संपन्न संयुक्त बैठक में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत और संचालक विवेक आचार्य, IFS और ICCR नई दिल्ली के चेयरमैन विनय सहस्त्रबुद्धे समेत महानिदेशक कुमार तुहीन उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं :
- Odisha Weather News : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
- Vivo T2 Pro 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा और AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ गजब का है डिजाइन, जानिए कीमत और फीचर्स
- प्रियंका गांधी के भाषण को छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में किया अपलोड, कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन में दर्ज कराया मामला, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग …
- Jabalpur News: मकान खाली कराने के दौरान हुई शख्स की मौत पर बवाल, ईसाई धर्म न अपनाने पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान
- नदी में अचानक आ गई बाढ़: टापू में फंसे दो युवक, अंधेरा होने से रेस्क्यू में हो रही परेशानी