समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में ग्रामीण वितरण केंद्र के आउटसोर्स कर्मचारी की करेंट लगने से मौत हो गई। परिजन सहित ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रख दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुर का है।

करेंट लगने से तेंदुए की मौत, 2 गिरफ्तार: जंगली सूअर का शिकार करने बिछाया था जाल, टीकमगढ़ में कुएं से निकाला कोबरा, झाड़ियों में छिपे 6 फीट अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

परिजनों के अनुसार 28 वर्षीय प्रकाश वास्कले जब बिजली ठीक करने के लिए पोल के ऊपर चढ़ा, तो उसके पहले बिजली सप्लाई बंद करवा दी गई थी। इसके बावजूद पोल पर चढ़ते ही उसे करंट लग गया। करेंट की चपेट में आने के बाद उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सड़क हादसे में एक की मौत,11 घायल: बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, यात्री बोले- ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री दीपेंद्र माली के अनुसार काम के दौरान बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई थी। इसके बाद भी प्रकाश को करेंट कैसे लगा इसकी जांच करवाई जाएगी। फिलहाल पुलिस मौके पहुंचकर ग्रामीणों सहित परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है।

शव के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus