मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आदमपुर छावनी में लगे कचरे के पहाड़ के चलते आसपास के लोगों की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने 31 मार्च तक कचरा हटाने के निर्देश दिए है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का MP दौराः कल सुबह 10 बजे जबलपुर पहुंचेंगे, चुनाव अभियान का करेंगे शंखनाद

साल 2023 का यही वक्त था जब आदमपुर छावनी के कचरे के पहाड़ में आग लग गई थी और कई दिनों तक उस कचरे के पहाड़ में आग सुलगती रही। जिसके चलते पर्यावरण समेत आस पास के लोगों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा था। एक बार फिर वो घटना दोबारा ना हो, इसके लिए नगर निगम कमिश्नर ने आदमपुर छावनी के कचरे के पहाड़ को खत्म करने की निर्देश दिए हैं।

मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ कार्रवाई: गांव में खेती कर शहर में बेचने आए धार के दो युवकों से 34 किलो गांजा जब्त, आरोपियों से पूछताछ जारी

सप्ताह में दो बार इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भी भेजनी होगी। बीते दिनों जब यह मामला एनजीटी तक पहुंचा, तो एनजीटी ने नगर निगम पर जुर्माना भी लगाया और दो दिन पहले निगम कमिश्नर ने आदमपुर छावनी का निरीक्षण किया और कचरे के ढेर को 31 मई तक खत्म करने की निर्देश जारी किए।

Lok Sabha Election 2024: MP में दलबदल जारी, इस पूर्व विधायक ने BJP नहीं, कांग्रेस का थामा दामन

हरेंद्र नारायण का कहना है कि, हर रोज 700 से 800 मेट्रिक टन कचरा आदमपुर छावनी में डंप किया जाता है। जिसकी वजह से वहां काफी बड़ी मात्रा में कचरों का पहाड़ बन चुका है। जिसे अब हटाया जाना जरूरी हो गया है। साल 2023 जैसी घटना दोबारा न दोहराई जाए, इसके लिए भी कई तरीके के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सूखे और गीले कचरे के साथ-साथ प्लास्टिक के कचरे को भी अलग-अलग रीसायकल के लिए भेजने की तैयारी कर ली गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H