फतेहाबाद. किसान आंदोलन अब फिर तेज होते दिखाई दे रहा है. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे में किसान नेताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है. बड़ी संख्या में किसान पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे हैं. ये किसान नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि उनके नेताओं को तत्काल रिहा किया जाए. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून की वापसी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

किसान धरने पर बैठ कर किसान नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और उनकी तत्काल रिहाई की मांग कर रहे हैं. हरियाणा पुलिस ने विधायक के घर का घेराव करने के मामले में दो किसान नेताओं को विकास सिसार और रवि आजाद को बुधवार रात गिरफ्तार किया था. इसके बाद बड़ी संख्या में किसान राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी और यूनाइटेड किसान मोर्चा नेता योगेंद्र यादव के नेतृत्व में टोहाना पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे हैं. शनिवार रात से धरना दे रहे  इन किसान नेताओं की मांग गिरफ्तार नेताओं को रिहा करने की है.

इसे भी पढ़ें – कृषि कानून की प्रतियां फाड़ कर किसानों ने जताया विरोध, कानून रद्द करने की मांग

विधायक ने शनिवार को किसान नेताओं के साथ टकराव के दौरान अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर माफी भी मांगी थी. टिकैत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गलत शब्दों के इस्तेमाल को लेकर विधायक की माफी तो स्वीकार कर ली थी, लेकिन किसान नेताओं की रिहाई पर अड़ गए.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported