प्रीत शर्मा, मन्दसौर। MP में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना मध्य़प्रदेश के मन्दसौर जिले की है। हादसे में एक 6 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई। वहीं दो युवक हादसे में मारे गए।

पहली घटना मन्दसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया कदमाला गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 29 वर्षीय युवक और उसकी 6 महीने की बेटी की मौत हो गई।वहीं दूसरी घटना मुल्तानपुरा चौकी के धरियाखेड़ी की है। य़हां आकाशीय बिजली से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ेः बीच सड़क पर दे दना-दनः स्कूटी से जा रही युवती से टकराया शराबी, चप्पलों से की पिटाई, जमीन पर नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी

सोमवार को हुई थी 10 लोगों की मौत 

मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के दो जिलो में प्रकृति ने सोमवार को जमकर कहर बरपाया था। देवास और आगर मालवा जिले में आज सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 10 लोगों की मौत हो थी। जबकि करीब 16 लोगों के घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ेः  विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा