भोपाल। कोविड की तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 23 कोरोना संक्रमित केस सामने आए है. सबसे अधिक भोपाल में 10 और इंदौर में 9 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा जबलपुर, राजगढ़, रीवा और सागर में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं. जबकि 19 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 187 है. पॉजीटिविटी दर 0.04 प्रतिशत है.

इंदौर में कोरोना का प्रकोप नहीं थम रहा है. पिछले 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए है. एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. दिसंबर में अब तक 150 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. इंदौर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है. बीते 24 घन्टे में 6688 कोरोना टेस्ट हुए हैं. ऐसे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ रहा है.

कोरोना के वैश्विक मामलों में बढ़ोतरी : दुनियाभर में 27 करोड़ 62 लाख पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, मौंतों की संख्या हुई 53.6 लाख 

भोपाल में पिछले 24 घंटे में 9 कोरोना मरीज मिले हैं. भोपाल में एक्टिव केस मरीजों की संख्या 64 है. 11 साल के मासूम को भी कोरोना हुआ. माता-पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. 27 संक्रमित हॉस्पिटल में भर्ती और 30 मरीज होम आइसोलेशन में है. वहीं 4721 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.

प्रदेश में अब तक 23091740 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है. जिसमें 793532 मरीज कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. वहीं 782815 मरीज स्वस्थ हुए हैं औऱ 10530 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 187 है. पॉजीटिविटी दर 0.04 प्रतिशत है. आज 53638 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में 1594 फीवर क्लिनिक एक्टिव है. 104 और 181 हेल्पलाइन नंबर पर कुल 5225 रोगियों का टेलीकंसल्टेशन किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus