अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में NIA और ATS ने देर रात 13 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी. टेरर फंडिंग और जेएमबी से ताल्लुकात रखने वाले वकील आज एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए. आरोपी सैयद मामूर, मोहम्मद आदिल खान, शाहिद को भोपाल जिला अदालत की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 3 जून तक के लिए तीनों आरोपियों को एनआईए की रिमांड पर भेज दिया गया है.

एनआईए ने शुक्रवार की देर रात जबलपुर से सैयद मामूर, मोहम्मद आदिल खान, शाहिद को गिरफ्तार किया है. जबलपुर से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें भी कोर्ट में पेश किया. वकील ए उस्मानी पहले अंडरवर्ल्ड डान अबू सालेम की पैरावी कर चुका है. उस्मानी के साथ आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को भी जबलपुर से गिरफ्तार किया था. हालांकि इन्हीं तीनों मुख्य आरोपी बनाया गया है.

जबलपुर में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़! NIA और ATS ने सैयद, आदिल और शाहिद को बनाया आरोपी, हथियार, गोला-बारूद और दस्तावेज जब्त

सूत्रों के अनुसार साल 2022 में NIA ने मोहम्मद आदिल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. आज तीनों को भोपाल जिला अदालत एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. इनके ठिकानों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं. आदिल खान की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इन लड़कों के भी नाम आए सामने हैं. फी साबिल्लाह नाम के ग्रुप से तमाम संदिग्ध आतंकी जुड़े हुए थे. व्हाट्सएप ग्रुप फी साबिल्लाह में पकिस्तान के लोगों से भी बात होती थी. सभी आरोपी एनआईए की गिरफ्त में है. ये सभी गोला बारूद हथियार खरीदने की साजिश में लगे हुए थे.

Jabalpur NIA Raid: अधिवक्ता मोहम्मद नईम और अहतुल्ला उस्मानी गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के मामले में पैरवी कर चुका है नईम

बता दें कि दिल्ली और भोपाल से आई एनआईए की टीम ने छापेमारी जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बड़ी ओमती की है. जबलपुर में एनआईए ने रात सवा 10 बजे मामूर के घर में दबिश दी थी. इस दौरान हंगामा होता देख पुलिस ने पूरी मेन रोड बंद कर दी गई. देखते ही देखते आसपास का पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि एनआईए की टीम में आईपीएस स्तर के एक दर्जन अधिकारी शामिल रहे.

Jabalpur में देर रात NIA की दबिश: शहर में 6 जगहों पर मारा छापा, कई जगहों को किया सील, कार्रवाई जारी

एनआईए मामूर से आईएसआईएस (ISIS) से कड़ी जोड़कर पूछताछ कर रही है. मामूर परिवार का सबसे छोटा लड़का और शारीरिक रूप से विकलांग है. उनका परिवार फी सबिलिल्हा ग्रुप से जुड़ा है. पूरे भारत भर के लोग इस ग्रुप से जुड़े है. सैय्यद मामूर भी इस ग्रुप से जुड़ा था. ग्रुप में पाकिस्तान के लोग भी जुड़े है, इसलिए एनआईए ने छापेमार कार्रवाई की है. एनआईए ने अब तक 6 लोगों को उठाया है और कार्रवाई जारी है.

जबलपुर में NIA ने 6 लोगों को उठायाः इनमें फी सबिलिल्हा ग्रुप से जुड़ा सैय्यद मामूर भी शामिल, इस ग्रुप में जुड़े है पाकिस्तान के लोग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus