हेमंत शर्मा,इंदौर। दुनियाभर में फैले कोरोना के नए वेरिएंट और चौथी लहर के खतरे के बीच मप्र सरकार अलर्ट है. इसी बीच जबलपुर के बाद इंदौर में कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. इंदौर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल है. शहर में 109 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने चारों मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भोपाल लैब भेजा है. सभी मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है. जिससे पता चल सके कि वो किस किसके संपर्क में आए थे.

इससे पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में विदेश से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैंपल ग्वालियर भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि नए वैरियंट है या नहीं. वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार से वैक्सीन मांग की गई है. उम्मीद है जल्द बूस्टर वैक्सीन मध्य प्रदेश को मिलेगी. वैक्सीन मिलने ही पात्र सभी लोग बूस्टर डोज लगेंगे.

अमेरिका से MP पहुंचा कोरोना! कांग्रेस ने ‘प्रवासी भारतीय सम्मेलन’ ऑनलाइन कराने की दी सलाह, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सभी NRI की होगी RT-PCR

दरअसल जबलपुर के बिलहरी की रहने वाली उम्र 38 साल की महिला 23 दिसंबर को अपने पति और बेटी के साथ अमेरिका से जबलपुर लौटी थी. सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर उसने कोरोना की जांच कराई, तब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. महिला होम आइसोलेशन हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी निगरानी कर रही है.

MP CORONA BREAKING: अमेरिका से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus