खरगोन/हरदा/शिवपुरी। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले (Khargone) में अंतरराज्यीय ट्रक गठान चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कपास गठानों के साथ 7 आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। शिवपुरी जिले (Shivpuri) में एक धर्मकांटे से दो बाइक सवार बदमाशों ने चार लाख रुपये चुरा लिए, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इधर हरदा जिले (Harda) में यूपी से आए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े है, जिनके पास से करीब 3.75 लाख रुपये के जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया है।

1 करोड़ 20 लाख की कपास गठानों के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। पुलिस ने शातिर गिरोह के सात सदस्यों को बलवाड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक के मामले में तस्दीक के दौरान पकड़ा है। आरोपितों के कब्जे से चार ट्रक में भरी एक करोड़ 20 लाख रुपये की 250 गठान, रेकी में इस्तेमाल की गई दो कार, 7 लाख 19 हजार रुपये नकद बरामद किया है।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड तौसीफ है, जो साथियों के साथ ऐसे ट्रक मालिकों या ट्रांसपोर्टर के संपर्क में रहता था। जिनके ट्रक पुराने और खराब होते थे। इन ट्रक में व्यापारियों का माल राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat) ले जाने के लिये निकलते और रास्ते ने कॉटन बदलकर ट्रक में आग लगा देते थे। इससे इंश्योरेंस (Insurance) भी ले लेते और चोरी की गठान बेचकर मुनाफा कमाते थे।

MP: दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर बैंक में लूट की कोशिश, कर्मचारियों ने एक बदमाश को पकड़ा, दूसरा फरार, घटना CCTV में कैद

बलवाड़ा से चोरी ट्रक झाबुआ (Jhabua) के ग्राम मोहनकोट में बरामद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग को गिरफ्तार किया है। एक ट्रक गुजरात पुलिस (Gujarat Police) को अभिरक्षा में दिया जाएगा। आरोपितों से गुजरात से चुराए ट्रक की 150 गठानें भी बरामद हुई है। आरोपियों पर पूर्व में भी अलग-अलग थानों पर अपराध दर्ज है।

धर्मकांटे से 4 लाख रुपये चोरी

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के एक धर्म कांटे से दो अज्ञात बाइक सवार चोरों ने गल्ले में रखे लगभग चार लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। व्यापारी ने बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार किसी वाहन का धर्मकांटा कराने के नाम से पहुंचे थे।

MP; बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी VIDEO: साइड इंचार्ज से की गाली गलौच, खुलेआम दी जान से मारने की धमकी, कहा- मैं अपने दम पर बना जिलाध्यक्ष

उन्हीं में से एक बाइक सवार ने उन्हें मूंगफली के दाने दिखाने की बात कही थी। जब मैं दाना दिखाने मील के भीतर गया, इसी दौरान दूसरे बाइक सवार ने धर्म कांटे के गल्ले में रखे चार लाख रुपये चुरा लिए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। दिनारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी के माल का व्यापार करने वाला गिरोह पकड़ाया

कपिल शर्मा, हरदा। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से आए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह को पकड़ने मे सिटी कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस गिरोह में 4 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े है, जिनके पास से करीब 3.75 लाख रुपये के जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया है। ये चोर चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे।

SP मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 9 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय बस स्टैंड (Bus Stand) से 4 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना और चोरी का सामान बेचना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब पौने चार लाख रुपये के जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया। चारों चोर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रहने वाले है।

LIVE VIDEO: ट्रेन के सामने रेलवे इंजीनियर ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान, जानिए क्या है पूरा मामला ?

ये चारों आदतन अपराधी है। एक चोर ने नोएडा मे चोरी करना कबूला है और एक ने ट्रेन में चोरी करना कबूला है, जिस पर झांसी रेलवे के आरपीएफ थाने में 3 मामले दर्ज है। एक मुख्य चोर अभी भी फरार है। आरोपीयों पर सिटी कोतवाली हरदा में धारा 411, 413 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली का खुलासा

संदीप शर्मा, विदिशा। पथरिया थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले चोरी किए गए रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि 6 तारीख को सिरोंज निवासी रवि कुशवाहा ट्रैक्टर ट्रॉली में नर्मदा से रेत लेकर पथरिया पहुंचा था। रास्ते में उसे 3 व्यक्ति मिले इनके साथ उसने शराब पी उसके बाद वह बेसुध हो गया।

तीनों आरोपी उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत और मोबाइल लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए। मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर गोलू करेड़े, हटे सिंह यादव और लेखराज सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर की कीमत रेत सहित कुल 810000 रुपये का मशरूका जब्त किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus