अंकित तिवारी, रायसेन/मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है। बताया गया कि यह कंटेनर उदयपुरा से लेकर राजधानी भोपाल की तरफ जा रहा था। इधर टीकमगढ़ जिले में एक अनोखा वन्यजीव पैंगोलिन मिला है, जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ गया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर

रायसेन जिले के हरसिली टोल नाके पर बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है। जिसे समनापुर गौ शाला लाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, इस कंटेनर में करीब 50 गोवंश थे। जिसे एक कंटेनर में भरकर उदयपुरा से राजधानी भोपाल की तरफ ले जाया जा रहा था।

डेंगू ने ली जान: 6 साल के मासूम की इलाज के दौरान मौत, अब तक 3 बच्चे तोड़ चुके दम

सूचना पर बरेली तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे। गोवंश से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया है। गाड़ी यूपी पास की बताई गई। फिलहाल जांच की जा रही है।

15 साल बाद मिला पैंगोलिन (pangolin)

टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ तहसील के रमपुरा गांव में एक अनोखा वन्यजीव पैंगोलिन (वज्रशल्क) मिला है। जिसे रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। यह संकटापन्न जीव है। बताया जाता है कि इसकी तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है।

MP में अजूबा! बिना हाथ के बच्ची ने लिया जन्म, बनी चर्चा का विषय, परिजन बोले- भगवान ने जैसा दिया हम उसमें खुश हैं

बता दें कि जिले में करीब 15 साल पहले पैंगोलिन मिला था। इतने लंबे समय के बाद एक बार फिर देखा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus