कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट (Covid New variant JN.1) की दस्तक हो चुकी है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है. इसी बीच राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद ग्वालियर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक मरीज कोविड संक्रमित आया है. जिससे शहर में हड़कंप मच गया है. फिलहाल उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है.

New Year 2024: नए साल का जश्न होगा फीका, न्यू ईयर में नहीं बज पाएगा डीजे

ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की जांच में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आया है. GRMC में कुल 4 कोविड टेस्ट किये गए. 4 संदिग्धों की जांच में 1 मरीज पॉजीटिव आया. ब्लू लोटस हिल सिरोल रोड निवासी 58 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव है. पॉजिटिव मरीज 15 दिन पहले बागेश्वर धाम छतरपुर गया था. पॉजिटिव मरीज की हालात स्थिर है. मरीज को घर पर ही आईसोलेट किया गया है.

‘ये सरकार न कार्यकर्ताओं न अधिकारियों की है’: मंत्री कैलाश बोले- योजनाओं का बंटाधार करते है अफसर, दी ये नसीहत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज की जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच की जा रही है. शुरुआत से आज तक के ग्वालियर की स्थिति की बात करेंगे तो कुल पॉजीटिव केस 66298 थे. जबकि कुल डेथ केस- 739, कुल डिस्चार्ज केस 65558 और अब कुल एक्टिव केस 1 है.

Covid New variant JN.1 : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एमपी में अलर्ट, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इंदौर में मालदीव से भारत लौटे पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में भी नार्वे से लौटी मां-बेटी संक्रमित पाई गईं हैं. जबकि राजधानी में एक ही दिन में 5 मरीज Covid Positive निकले हैं. 32 लोगों की टेस्ट में 5 की रिपोर्ट Covid Positive आई है. 5 में से 3 मरीज एक ही परिवार के हैं. कोविड के नए वेरियंट को देखते हुए सभी जिम्मेदार विभाग अलर्ट हैं, प्रशासन भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर रहे है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus