मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी माता मंदिर में आज शनिवार को उद्योगपति अनिल अंबानी सपरिवार पहुंचे। जहां उन्होंने दर्शन और हवन अनुष्ठान किया। इससे पहले अनिल अंबानी उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन कर चुके है। आज वे नलखेड़ा पहुंचे थे।

उद्योगपति अनिल अंबानी के साथ उनकी पत्नी टीना अंबानी, बेटा जय अनमोल अंबानी, बहु कृशा शाह दर्शन कर पहुंचे थे। इसके अलावा उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे। अनिल अंबानी ने परिवार के साथ पहले देवी दर्शन किया। इसके बाद वे मंदिर के पीछे बनी यज्ञशाला में हवन अनुष्ठान किया।

चुनाव परिणाम से पहले मंदिर पहुंचे कांग्रेस समर्थक, कमलनाथ की जीत के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

बता दें कि अनिल अंबानी देश के जाने माने उद्योगपति रहे स्व. धीरूभाई अंबानी के बेटे हैं। वे खुद एक बड़े उद्योगपति हैं। अनिल अंबानी कार से उज्जैन होते हुए नलखेड़ा पहुंचे थे। बगलामुखी माता मंदिर में देश-विदेश की बड़ी हस्तियों का सालभर आना-जाना लगा रहता है। तांत्रिक अनुष्ठान के लिए यह मंदिर काफी विख्यात है।

मतगणना से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus