मनीष मारू,आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस को तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सोयत पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने एक ट्रक से मैंगनीज खनिज की आड़ में ले जा रहे 836.5 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख रुपये आंकी गई है. मामले में 3 तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. गांजे की खेप पंजाब ले जाया जा रहा था, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि गांजा चुनाव में खपाने की तैयारी थी.

कोरोना से 5 दिन की बच्ची की मौत: मां की रिपोर्ट निगेटिव और बेटी निकली पॉजिटिव, 12 से अधिक डॉक्टर और नर्सिंग छात्रा भी संक्रमित

मैंगनीज खनिज की आड़ में गांजे की तस्करी

मिली जानकारी के मुताबिक सोयत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक के जरिए बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई होने वाला है. सूचना मिलते ही हरकत में पुलिस सक्रिय हो गई. चेकिंग के दौरान ट्रक आर जे 09 जी.सी. 2048 को रोककर उसकी तलाशी ली गई. ट्रक पूरा मैंगनीज खनिज से भरा हुआ था, लेकिन उसमें गांजा भी छुपाकर रखा गया था. मैंगनीज खनिज की आड़ में गांजा तस्करी की जा रही थी.

पिता के बाद बेटे की मौत: पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, इधर दो कारों की टक्कर में राहगीर की गई जान, पुलिस भी कन्फ्यूज, देखिए LIVE VIDEO

1 करोड़ 68 लाख के गांजे के साथ 3 गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक के अंदर से बोरियों में 836.5 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें गोविंद (20 साल) निवासी ग्राम गुराड़ीबंगला, ईश्वर (25 साल) और नरेन्द्र (26 साल) थाना शुजालपुर निवासी शामिल हैं. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

पंजाब चुनाव में गांजा खपाने की आशंका

बताया जा रहा है कि यह माल विशाखापटनम से आगर के रास्ते राजस्थान से होते हुए पंजाब ले जाया जा रहा था. आशंका है कि यह नशा देश में नशे के लिए बदनाम पंजाब में चुनाव में खपाने की तैयारी थी. अगर यह गांजा नहीं पकड़ा जाता, तो कई और युवा नशे की चपेट में आ जाते. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दिग्विजय पर गर्मी कमलनाथ पर नरमी: दिग्विजय समेत 2 दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लेकिन कमलनाथ पर नहीं हुई FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus