मनीष मारू,आगर मालवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) में अतिक्रमण अब जानलेवा साबित होने लगा है। फल-फ्रूट का ठेला लगाने वालों में आपसी विवाद (mutual dispute) हो गया। विवाद इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्ष चाकू और सरिया लेकर एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे एएसआई अनिल शर्मा को पैर में धारदार हथियार से चोट लग गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल आगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

MP Crime: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चोरी की माल को लेकर धारदार हथियार के साथ हुए आमने-सामने, इधर युवती से दोस्ती के बाद रेप का प्रयास, केस दर्ज

दरअसल, घटना रविवार सुबह पुरानी नगर पालिका के सामने घटित हुई। जहां अतिक्रमण की भूमि पर फल फ्रूट का ठेला लगाने वाले व्यापारियों में ठेला लगाने की बात को लेकर मुबारिक खां का अन्य व्यापारी से विवाद हो गया। दोनों चाकू सरिए से जमकर मारपीट करने लगे। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जिसमें मुबारिक खां अपने कुर्ते के जेब में बड़ा चाकू लेकर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। घटना में विवाद कर रहे लोग घायल भी हुए हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर विवाद कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एमपी में बांग्लादेश और वेस्ट बंगाल के 2 चोर गिरफ्तार: आभूषण, बाइक सहित 5 लाख का सामान जब्त, छत्तीसगढ़ में भी वारदात को दे चुके है अंजाम

मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कौरी ने बताया कि एएसआई सिविल ड्रेस में वहां पेट्रोलिंग कर रहे थे। विवाद होता देख वे वहां पहुंचे और दोनों को लड़ने से बचाया। इस बीच उनके पैर पर सरिया के हमले से चोट आई है। उनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमण की बात आती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।

आशियाना बचाने बुलडोजर पर चढ़ी मासूम बेटियां, VIDEO: औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने सैकड़ों परिवार को किया जा रहा बेघर, विस्थापन की व्यवस्था नहीं, आखिर कहां रहेंगे ये लोग ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus