समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी वनमंडल के वन परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों पर उमरिया और कटनी से आए मजदूरों ने मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया है। मजदूर परिवार सहित कलेक्टोरेट पहुंचे। मजदूरों ने बताया कि मजदूरी मांगने जाते है तो वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी डराते और धमकाते है। एसडीएम ने कहा कि संबंधित विभाग से जवाबदार को तलब किया है, मजदूरी के भुगतान की व्यवस्था की जाएगी।

वन परिक्षेत्र बड़वानी के अम्बापानी, काला खेत सहित जूनाझिरा में पौधा रोपण के लिए गड्ढे की खुदाई का कार्य चल रहा है। जिसे लेकर जिले सहित उमरिया और कटनी जिले से भी मजदूर यंहा मजदूरी करने आए है, जिन्हें यहां मजदूरी करते दो माह से ज्यादा समय हो गया और ये मजदूर आज कलेक्टर कार्यालय में मजदूरी न मिलने की शिकायत लेकर पंहुचे है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल: महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हाथापाई, अधेड़ ने की पत्थर से मारने की कोशिश

मजदूरों ने बताया कि इन्हें 70 रुपया 50 पैसा प्रति गड्ढा और एक रुपये प्रति गड्ढा की स्ट्रेचिंग के हिसाब से देने का करार किया था। लेकिन अब मजदूरी का भुगतान करने में वनमंडल के अधिकारी कर्मचारी आना कानी कर डरा धमका रहे है। जिसको लेकर करीब 40 से ज्यादा मजदूर अपने पूरे समान और परिवार सहित कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को मौखिक अपनी समस्या सुनाई।

बकरी खोजने हैदराबाद पहुंची MP पुलिस: ऐसा कौन सा राज छिपाए घूम रही बकरियां, जानिए क्या है पूरा मामला?

इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसडीएम घनश्याम धनगर ने डीएफओ को कार्यलाय बुलाया। उन्होंने कहा कि मजदूरी भुगतान क्यों नहीं हुआ है, इस बात की जानकारी ली जाएगी। समस्या का समाधान कर इन्हें तत्काल मजदूरी दिलवाई जाएगी। साथ ही वन विभाग के जिन अधिकारी-कर्मचारियों ने इन्हें डराया, धमकाया है, उनसे बात कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus