न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर/ शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अनूपपुर में आयोजित मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 3 शिक्षकों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर 7 जून से 11 जून 2022 तक शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय अनूपपुर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने पर शासकीय हाईस्कूल लामाटोला के प्राथमिक शिक्षक शिवकुमार सिंह, शा.उ.मा.वि.अमरकंटक के शिक्षक सोनशाय बैगा और शा.उ.मा.वि. पड़मनिया के सहायक शिक्षक राधेलाल बैगा को जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने सस्पेंड कर दिया है।

यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में इन शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

5 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल पुलिस की स्पेशल टीम ने 5 साल से फरार 30 हजार रुपए का इनामी बदमाश हनीफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मैहर से अरेस्ट किया गया है। 97 किलो गांजे की तस्करी के मामले में साल 2016 से आरोपी फरार चल रहा था। थाना सिंहपुर पुलिस और एसपी कुमार प्रतीक की स्पेशल टीम ने सायबर टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus