न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नाली निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। दीवार ढह जाने से 2 मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिससे सरवन चौधरी नामक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरे मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP में दर्दनाक हादसा: खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, मां और एक साल के बेटे की मौत

दरअसल, कोतमा नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जेसीबी से खुदाई के दौरान एक घर की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक को गंंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां से उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

EXCLUSIVE VIDEO: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संस्कार वैली स्कूल की छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़े, बाल खींचकर तड़ातड़ बरसाए थप्पड़

युवक ने जहर खाकर दी जान

वहीं जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चंगेरी निवासी राजेंद्र सिंह परस्ते ने बीती रात घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अभी आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

BHOPAL में धारा 144 लागू: G20 समिट के चलते लिया गया फैसला, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

सड़क सुरक्षा सप्ताह

सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक देशभर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े को कम किया जा सके। अनूपपुर जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus