न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम लतार में घर में नहाने के दौरान बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने से वह बाथरूम गिर गई। गिरने के वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए भालूमाडा सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने मुन्नीबाई कोल पति गहनू को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत संदिग्ध लग रही थी, जिस पर पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को कहा गया। लेकिन परिजनों ने कहा कि इलाज के लिए जब बुजुर्ग को लाया गया तो वह जिंदा थीं। जिसके लेकर परिजन और डॉक्टरों के बीच कहासुनी भी हो गई। परिजनों का कहना था कि पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। डॉक्टरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भालूमाडा थाना पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी गई। तब जाकर परिजन पोस्टमार्ट कराने के लिए राजी हुए। फिलहाल पुलिस आगे की जांच पर जुटी हुई है।

मुरैना में होटल में महिला को बनाया हवस का शिकार: VIDEO बनाकर किया वायरल, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

खुशियां मातम में तब्दील

मामले के संबंध में बताया गया कि मृतिका मुन्नी बाई के नाती की शादी हो रही थी, जिसकी बारात शुक्रवार को जाना था। इसी दौरान बुजुर्ग महिला नहाने के लिए गई और नहाते समय ही बाथरूम में पैर फिसलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाने के दौरान मौत हो गई।

ठेकेदार की लापरवाही बनी मुसीबत: सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण बाइक सवार युवक का बिगड़ा संतुलन, सड़क पर गिरने से आई गंभीर चोट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus