न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। प्रदेश में जहां एक ओर गाय के नाम पर राजनीति की जाती है। कई जगहों पर गौशालाएं खोली गई हैं, यहां तक कि करोड़ों रुपए का बजट की व्यवस्था की गई है, लेकिन बावजूद इसके आवारा जानवरों को ना छत मिलती है ना खाने के लिए चारा-पानी, जिसका नतीजा आवारा जानवर सड़क पर डेरा जमाए रहते हैं। यही कारण है कि राहगीर रोजाना हादसे का शिकार हो रहे हैं। जरा सी चूक जान ले सकती है। वहीं पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चला लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ा रही है।

अनूपपुर जिले में इन दिनों सड़कों पर खुलेआम घूमते आवारा पशु आमजन के लिए काल बनकर घूम रहे हैं। मोहल्ले, सड़क या बाजार हो दिन-रात आवारा पशुओं का जमावड़ा आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इन आवारा जानवरों के आतंक के चलते स्कूली बच्चों और लोगों का घर से बाहर निकलना और सड़कों पर चलना तक दुश्वार हो गया है। आवारा पशुओं की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। जबकि इन दिनों पुलिस यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चला लोगों को यातायात के नियमों का पालन कर सड़क पर कैसे चले और सड़क हादसों से कैसे बचें इसका पाठ पढ़ा रही है।

सियासतः पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे एमपी के सीएम शिवराज सिंह, मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें तेज!

अगर आप नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे हैं तो संभल कर चलिए। बीच सड़क में डेरा जमाए हुए मवेशी आपके लिए काल बन सकते हैं। कई बार तो हालात ये हो जाते हैं कि आवारा पशुओं के कारण जाम लग जाता है। रात में स्थिति और विकट हो जाती है। मुख्य मार्ग पर अधूरे डिवाइडर उनके पास आवारा पशु बैठे रहने से कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि बारिश के मौसम में सूखे स्थान की तलाश में आवारा पशु सड़क पर आ जाते हैं।

दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया रेपः पीड़िता का पड़ोसी है आरोपी, घर में बुलाकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार किया

कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा 5 अगस्त को पत्र जारी कर समस्त नगर पालिका अधिकारियों को आदेशित किया था कि सड़कों पर भटकते गौवंश का व्यवस्थापन मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना अंतर्गत निर्मित गौशाला में किया जाए। साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने भी समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों को भी आदेशित किया था। लेकिन आदेश सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus